Thursday, May 2, 2024
Homeमनोरंजनफिल्म 'लगान' के 'ईश्वर काका' यानी श्रीवल्लभ व्यास नहीं रहे

फिल्म ‘लगान’ के ‘ईश्वर काका’ यानी श्रीवल्लभ व्यास नहीं रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अभय इंडिया डेस्क.
अपने दमदार अभिनय के बूते विशिष्ट पहचान बनाने वाले श्रीवल्लभ व्यास नहीं रहे। उनका दो दिन पहले निधन हो गया था। मूलत: जैसलमेर के रहने वाले 60 वर्षीय व्यास पिछले आठ साल से पैरालेसिस से पीडि़त थे। व्यास ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘माया मेम साहब’, आमिर खान के साथ फिल्म ‘लगान’ में काम किया था। इस फिल्म में उनकी ईश्वर काका का रोल सराहनीय रहा। इसके अलावा फिल्म बंटी और बबली, चांदनी बार, वेलकम टू सज्जनपुर, सराफरोश, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, दिल बोले हडि़प्पा जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया है। उन्होंने आहट, सीआईडी, कैप्टन व्योमश् जैसे सीरियल में भी अभिनय की छाप छोड़ी।
बताया जाता है कि वर्ष 2008 में श्रीवल्लभ गुजरात में अपने होटल के कमरे में गिर गए थे जिसके बाद से उनकी स्थिति बिगड़ गई और वे इलाज के लिए जयपुर शिफ्ट हो गए थे। उनके इलाज के दौरान आमिर खान, अक्षय कुमार और इरफान जैसे कलाकारों ने उनकी आर्थिक तौर पर मदद भी की थी। टीवी और बॉलीवुड एक्टर और श्रीवल्लभ व्यास के मित्र दया शंकर पांडे ने मीडिया को बताया कि व्यास बहुत अच्छे कलाकार थे और उन्हें उनके काम के लिए बहुत याद किया जाएगा। उनके परिवार में पत्नी शोभा व्यास और दो बेटियां हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular