








बीकानेर Abhayindia.com श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जब्त की हुई शराब को नष्ट किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और सीओ श्रीडूंगरगढ़ के आदेश पर आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कुल 32 प्रकरणों में जब्त की गई अवैध शराब(अंग्रेजी, देशी और हथकड़)शराब नष्ट की गई है।
इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी डॉक्टर भवानीसिंह राठौड़, भीमगिरी सप्रअ आबकारी विभाग बीकानेर, थानाधिकारी वेदपाल शिवराण एवं एचएम मालखाना सेवाराम, पवनकुमार आदि की मौजूदगी में शराब नष्ट की गई।





