Thursday, May 15, 2025
Hometrendingसिस्‍टम की लापरवाही के विरोध में बजरंग दल ने किया निगम में...

सिस्‍टम की लापरवाही के विरोध में बजरंग दल ने किया निगम में विरोध प्रदर्शन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजपूत छात्रावास के पास सीवरेज के खुले ढक्कन में बाइक का चक्का फंसकर गिरने से घायल होने के बाद इलाज के दौरान हुई प्रधुम्‍न सिंह की मौत के मामले को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्त्‍ताओं ने आज विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए उपायुक्‍त का घेराव कर उन्‍हें आयुक्‍त के नाम का ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में ये की गई मांगें

1:-शहर के सभी खुले मेनहोल को चिन्हित कर तुरंत प्रभाव से ढक्कन लगाकर बन्द करवाए जाए ना कि अस्थाई रूप से पत्थर या पट्टियाँ रख बंद किए जाएँ

2:-खुले पड़े सभी नालों को कवर करवाया जाए

3:-जिन सड़कों पर रोशनी की व्यवस्था नहीं है उन सड़कों पर रोशनी की समुचित व्यवस्था की जाए

4:-सड़कों पर खड्डे है उनका पैचवर्क करवाया जाए

5:-निराश्रित गौवंशों को सड़को से हटाकर गौशाला व नंदीशाला में भेजा जाए।

आयुक्त की अनुपस्थिति में उपायुक्त पंकज शर्मा को ज्ञापन दिया। एकबारगी तनातनी का माहौल बना, लेकिन उपायुक्त द्वारा 7 दिनों की समयसीमा के भीतर सम्बंधित स्थान पर कार्य पूर्ण करने एव शहर में सभी खुले मैंन होल को बंद करने के साथ अन्य स्थान पर भी तुरंत कार्य आरम्भ करवाने के आश्वासन पर सभी कार्यकर्ता शांत हुए। दुर्गा सिंह ने चेतावनी दी कि माँगों पर कार्यवाही समय सीमा पर नही हुई तो आगामी आंदोलन का जिम्मेदार स्वयं निगम होगा।

प्रदर्शन में बजरंग दल के महानगर सहसंयोजक योगेश जांगिड़, चेतन पंवार, सुंदर गहलोत, गोविंद सारस्वत, नंदू सिंह भदौरिया, मुकेश सारस्वत, संजय स्वामी, विक्रम रावत, प्रदीप सारस्वत, महादेव शर्मा, नवदीप गहलोत, गज्जू सुथार, भवानी आसेरी, त्रिलोक सिंह, श्रवण सिंह, दलपत सिंह, शिखर डागा, जैना महाराज, हरिसिंह, मनमोहन सिंह, विष्णु पारीक, विष्णु परिहार, छैलू सिंह मोड़ा, अमित चौधरी, मोहित बापेऊ, अशोक तावनिया, जीतू बजरंगी, के. लाल आचार्य, गौरव गहलोत व अन्य मौजूद रहे।

 

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular