








बीकानेर Abhayindia.com भैरवाष्टमी के अवसर पर नत्थूसर गेट बाहर गोकुल सर्किल स्थित शिव शक्ति साधनापीठ मंदिर परिसर में विशेष शृंगार पूजन किया गया। पंडित प्रदीप किराड़ू के सान्निध्य में भैंरूजी का तेलाभिषेक किया गया। शृंगार के बाद महाआरती हुई। छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। भंडारे का आयोजन हुआ।
अर्जुन ने छेड़े तराने…
महाभारत धारावाहिक में अर्जुन का किरदार अदा कर चुके अभिनेता फिरोज खान ने शक्ति साधन पीठ मंदिर में भैंरूजी के धोक लगाई, पूजन-अभिषेक किया। रात मंदिर के समीप आयोजित संगीत संध्या में ‘पुकारता चला हूं मैं, गली-गली बाहर की…सरीखे फिल्मी तराने भी छेड़े। कलाकार ने दमदार प्रस्तुति से तालियां बटौरी। कार्यक्रम में हरि, श्याम रंगा एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान उद्योगपति कन्हैयालाल कल्ला, पंडित प्रदीप किराड़ू, विरेन्द्र किराड़ू, संदीप किराड़ू मदनगोपाल व्यास आदि मौजूद रहे।
अटूट आस्था है…
मंच पर कलाकार फिरोज खान ने अपने गुरू भैरव उपासक पंडित मनमोहन किराड़ू का स्मरण करते हुए कहा कि उनके प्रति अटूट श्रद्धा है, भैरवनाथ के प्रति आस्था है। यही वजह है कि हर साल भैरवाष्टमी पर वो बीकानेर आते है।





