Saturday, May 4, 2024
Hometrendingबीकानेर : भैंरूजी का किया तेलाभिषेक, लगाया छप्पन भोग, भैरवाष्टमी पर हुआ...

बीकानेर : भैंरूजी का किया तेलाभिषेक, लगाया छप्पन भोग, भैरवाष्टमी पर हुआ विशेष शृंगार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  भैंरूनाथ रा घुघरिया, जब आंगने में बाजे रे…सात सुख दुनिया रा…सरीखे भजनों से शनिवार को भैरव मंदिर गूंज उठे। मौका था भैरवाष्टमी पर्व का। श्रद्धालुओं बाबा भैरवनाथ के तेलाभिषेक किया। शृंगार पूजन के बाद छप्पन भोग लगाए गए। महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इससे पूर्व सुबह पंचामृत स्नान अभिषेक किया गया। भैरव पाठ किए गए। रात को मंदिरों में भक्ति संगीत के आयोजन हुए। अष्टमी पर भैरव मंदिरों को रंगीन रोशनियों से सजाया गया।

यहां हुए आयोजन…

नत्थूसर गेट बाहर स्थित सूरदासाणी बागेची में भैंरूजी के विशेष शृंगार किया गया। मंदिर में विशेष सजावट की गई। भैरव बाबा के छप्पन भोग लगाए गए। बिस्सा चौक स्थित भैरव मंदिर में विशेष शृंगार पूजन किया गया। आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। पारीक चौक, लालीमाई पार्क के समीप स्थ्ति राजासर भैरव मंदिर, नत्थूसर गेट बाहर संत लाल बाबा के आवास सहित विभिन्न स्थानों पर विशेष पूजा अर्चना की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular