Friday, November 1, 2024
Hometrendingबीकानेर : विकास के वादे को पूरा करेंगे, आपदा प्रबंधन मंत्री ने...

बीकानेर : विकास के वादे को पूरा करेंगे, आपदा प्रबंधन मंत्री ने सुने अभाव-अभियोग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने शनिवार को बीकानेर स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई कर आमजन के अभाव-अभियोग सुने। इस दौरान खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में उनसे मिलने पहुंचे लोगों ने मंत्री बनने पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।

आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री बनने के बाद बीकानेर आए गोविन्दराम मेघवाल का शनिवार को दिनभर स्वागत, अभिवादन और आभार में बीता। उनके आवास पर शाम तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
मंत्री मेघवाल ने कहा कि विकास का जो वादा जनता से किया उस कार्य गति दी जाएगी। किसानों, मजदूरों व युवाओं की समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।

उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो सुविधाएं उपलब्ध हैं वह यहां के लोगों को मिले यह हर संभव प्रयास होगा।

अभाव-अभियोग सुने…

इस दौरान मंत्री मेघवाल को ग्रामीणों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 40 केवाईडी में अध्यापकों के रिक्त पद भरवाने, समसा में विद्यालय भवन स्वीकृत करवाने, राजस्व गांव अलदीन और 40 केवाई इडी की डिग्गियों को पाइप लाइन द्वारा नहर से जोडऩे की आवयश्कता जताई। साथ ही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एएलएम (अलादीन) को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने के लिए ज्ञापन दिया। इस पर मंत्री मेघवाल ने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या से वाकिफ हूं। प्राथमिकता के आधार पर सबका हल किया जाएगा। इस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।

चला स्वागत का सिलसिला…

इस अवसर पर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने गोविन्द मेघवाल को शुभकामनाएं दी और क्षेत्र के विकास के संबंध में चर्चा की। इसके अलावा करणीसर, अमनपुरा, आडूरी, दंतौर, बल्लर, 40 कवाईडी, पूगल, कोलायत, मण्डाल चारणान, पेमासर, ग्राम 10 जीएम, छत्तरगढ़, गांव 17 केएचएम, बीकानेर शहर, गांव 7 एडी व 2 एडी, हिम्मतासर, बीछवाल, रणधीसर, खारी चारणान आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए पंचायत राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधियों ने मंत्री से भेंट कर, शुभकामनाएं दी। इस दौरान सुनीता गौड़, सदीक खान, शेरखान, अशोक, रामेश्वर गोदारा, शंकर लाल कडेला, मुरली मोदी, रामनिवास कुकणा आदि शामिल थे।

जनता के बीच जाएंगे, विकास के रिकॉर्ड तोड़ कार्य करवाएंगे : मंत्री गोविन्दराम मेघवाल
Attachments area
Preview YouTube video जनता के बीच जाएंगे, विकास के रिकॉर्ड तोड़ कार्य करवाएंगे : मंत्री गोविन्दराम मेघवाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular