








बीकानेरAbhayindia.com नोशाद एकेडमी ऑफ हिंदुस्तानी संगीत व अमन कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 4 व 5 दिसम्बर को राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा में दिवसीय ओल्ड फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी सुबह10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इसमें सिनेमा के 100 साल के सफरनामे की झलक देखने को मिलेगी। संस्था अध्यक्ष एम रफीक कादरी के अनुसार ओल्ड फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी में 1930 से 1950 के फ्लेक्स बेनर व 1951 से 2000 तक ओरिजनल फिल्मों के पोस्टर प्रदर्शनी व पुराने फिल्मी गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। चार दिसंबर को 11 बजे उद्घाटन समारोह होगा। अगले दिन फिल्मी संगीत कार्यक्रम होगा।





