अभय इंडिया डेस्क.
रिलीज होने से पहले ही विवादों में आई चर्चित फिल्म ‘पदमावती’ का नाम बदलकर अब ‘पदमावत’ हो सकता है। सेंसर बोर्ड ने निर्देश दिए है कि फिल्म ‘पदमावती’ का नाम बदलकर ‘पदमावत’ किया जाए। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का पिछले कई महीनों से राजपूत समाज तीव्र विरोध कर रहा है। अब सेंसर बोर्ड की ओर से दिए गए नए निर्देशों से विवाद सुलझने की संभावना है, लेकिन राजपूत समाज फिलहाल इस परिवर्तन से संतुष्ट होता नजर नहीं आ रहा।
बहरहाल, सेंसर बोर्ड के फिल्म का नाम बदलने के निर्देश के बाद पूर्व सीबीएफसी चेयरमैन पहलाज निहलानी ने निंदा करते हुए कहा कि लोगों के देखने से पहले ही फिल्म पर इतने विवाद हो चुके हैं। यह फैसला लोगों और राजनीतिक पार्टियों के विरोध से पहले भी लिया जा सकता था। उन्होंने सेंसर बोर्ड के फैसले पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि ‘पदमावती’ में लगे कट के कारण निर्माताओं को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। वोट बैंक की राजनीति के लिए फिल्म का इस्तेमाल हुआ है।