Saturday, May 17, 2025
Hometrendingबीकानेर : आईआईएसईआर में सिंथेसिस के विद्यार्थियों का सुयश...

बीकानेर : आईआईएसईआर में सिंथेसिस के विद्यार्थियों का सुयश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एज्यूकेशन एंड रिसर्च की सीबीटी परीक्षा बीते माह हुई थी। इसके घोषित परिणाम संस्थान की सौम्या 114 अंक हासिल किए है। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया की सौम्या को मोहाली स्थित कॉलेज में प्रथम काऊसलिंग में आवंटित हुआ है। सौम्या के पिता हरीश कुमार चावला व्यापारी व माता रमा सरकारी अध्यापिका है। इसी प्रकार शिवी श्रीमाली ने 85 अंक व अनुभूति गोस्वामी ने 75 अंक प्राप्त किए है।

भारत में बेसिक साईन्स में रिसर्च को बढा़वा देने के लिए आईआईएसईआर की कुल 7 कॉलेज हैं जो पुणे, मोहाली, कोलकत्ता, बैंगलुरू, भोपाल, त्रिवंतपुरम व तिरूपति में स्थित है। इन कॉलेजों में प्रवेश तीन चेनल केवीपीवाई, जेईई एडवांस और एससीबी से होते हैं। इसमें से एससीबी यानि सेंट्रल और स्टेट बोर्ड के टोपर्स विधार्थियों के लिए एप्टीट्यूड टैस्ट होता है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular