बीकानेरAbhayindia.com प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न उपखंडों पर शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान बीकानेर उपखण्ड के जयमलसर, लूणकरणसर के मकड़ासर, श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर, बज्जू के बरसलपुर, छत्तरगढ़ के तख्तपुरा, खाजूवाला के माधोडिग्गी, नोखा के पांचू में शिविर आयोजित होंगे।