




बीकानेर Abhayindia.com उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला प्रशिक्षण केंद्र में ग्रुप लीडर्स एवं यूनिट लीडर्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें स्काउट गाइड गतिविधियों को और अधिक सुचारू रूप से चलाने के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान धर्मेन्द्र सिंह निर्वाण लीडर चेतक ग्रुप को सहायक लीडर टेनर स्काउट एवं यूनस अली कोहरी का हिमालय वुड बेज स्काउट योग्यता प्राप्त करने पर अभिनंदन किया गया। बैठक के दौरान जिला आयुक्त (स्काउट), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना ने ग्रुप लीडर्स से ग्रुपों की गतिविधियों की जानकारी ली।
जिला आयुक्त गाइड एवं वरिष्ठ मंडल दंत चिकित्सक डॉ. आशु मालिक ने जिला स्तर पर गाइड विंग को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया। जिला सचिव एवं राजभाषा अधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने आने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा बनाते हुए उनको चरणबद्ध तरीके से आयोजित करने पर जोर दिया। जिला आयुक्त स्काउट एवं जिला आयुक्त गाइड्स ने जिला प्रशिक्षण केंद्र एवं स्काउट,गाइड्स की ओर से बनाए गए गजेट्स का निरीक्षण किया।
रेलवे : भारी पड़ा बिना टिकट यात्रा करना, वसूला जुर्माना…
बीकानेर Abhayindia.com बिना टिकट के ट्रेन में सफर करना भारी पड़ रहा है। रेलवे ने ऐसे यात्रियों पर शिकंजा कर रही है। उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ मुहिम चला रखी है। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के निर्देशन में गठित टीम ने 9 अगस्त को बीकानेर-चूरू-रेवाड़ी-सिरसा खण्डोंं पर टिकट चैकिंग अभियान चलाया। इसमें सहायक वाणिज्य प्रबंधक (प्रथम) जितेन्द्र शर्मा ने 16 टीटीई स्टाफ के साथ मिलकर कार्रवाई की, इसमें बिना टिकट के 180 मामलों से 76335 रुपए यात्रियों से वसूल किए गए। वहीं बिना मास्क के 25 मामलों में 4000 रुपए सहित कुल 205 मामलों में 80335 रुपए वसूले गए।
इसमें बीकानेर खंड पर 04 स्टाफ की सहायता से 58 मामलों से 30260 रुपए चूरू पर 02 स्टाफ की सहायता से 21 मामलों से 7965 रुपए व बिना मास्क के 02 मामलों में 200 रुपए सहित कुल 8165 रुपए, रेवाड़ी पर 03 स्टाफ की सहायता से 27 मामलों से 929०,भिवानी पर 04 स्टाफ की सहायता से 36 मामलों से 14230 रुपए व बिना मास्क के 23 मामलों में 3800 रुपए सहित कुल 18030 रुपए एवं सिरसा 03 स्टाफ की सहायता से 38 मामलों से 14590 रुपए वसूले गए ।
कोरोना : बीकानेर में मंगलवार को भी रही राहत…
बीकानेर Abhayindia.com जिले में कोरोना को लेकर मंगलवार को भी राहत रही। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार मंगलवार को 777 सेम्पल हुए, इसमें एक भी संक्रमित मरीज नहीं आया। रिपोर्ट शून्य रही, लेकिन अभी भी जिले में एक्टिव केस सात है। ऐसे में सावधानी बनाए रखनी जरूरी है।
10 अगस्त की दैनिक रिपोर्ट…
कुल सेम्पल- 777
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 01
कुल एक्टिव केस- 7
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 5
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
माइक्रो कंटेनमेंट-००





