Sunday, November 17, 2024
Hometrendingबीकानेर : ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र वितरित, विफा का सामाजिक सरोकार..

बीकानेर : ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र वितरित, विफा का सामाजिक सरोकार..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com विप्र फाउण्डेशन के तत्वावधान में रविवार को धरणीधर रंगमंच पर प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसके लिए बीते दिनों विफा की ओर से निशुल्क शिविर लगाया गया था। इसमें ईडब्ल्यूएस एवं मूलनिवासी प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन लिए गए थे। ईडब्ल्यूएस एवं मूलनिवासी प्रमाणपत्र के लिए प्रशासन की ओर से आ रही अड़चनों को वार्ता के माध्यम से विफा के दूर किया गया, उसी का परिणाम है कि रविवार को युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

इस मौके पर विप्र फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने काबिना मंत्री डॉ.बीडी कल्ला का आभार व्यक्त जताया, साथ ही अनुरोध किया गया कि प्रमाणपत्र बनने में आ रही आंशिक विसंगतियों को दूर करने में प्रशासन को निर्देश जारी कराएं। राष्ट्रीय सचिव जोनल प्रभारी दीपक पारीक ने विफा द्वारा कोरोना काल में स्थापित ऑक्सीजन बैंक, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर वितरण की जानकारी दी। प्रदेश संगठन महामंत्री देवेन्द्र सारस्वत ने विप्र फाउंडेशन की सांगठनिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

विफा जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने सेवाकार्यो की जानकारी दी। सभा को विफा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कैलाश पारीक, जिला महामंत्री भवानी शंकर जाजड़ा, देहात महामंत्री बिरजू प्यारे ने भी संबोधित किया। शिविर प्रभारी एडवोकेट सुखदेव व्यास ने बताया कि शिविर में 5 हजार 800 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे।

इसमें से प्रथम चरण में प्राप्त तीन सौ से अधिक प्रमाणपत्र बनकर आ गए थे। कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए काबिना मंत्री के हाथों इनका वितरण किया गया है। हलांकि टोकन के रूप में 50 आवेदकों को ही वितरित किए गए है। शेष आवेदक विप्र फाउंडेशन कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

संचालन प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने किया। युवा जिलाध्यक्ष विजय पाईवाल ने आभार जताया।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.मीना आसोपा, पार्षद सुधा आचार्य, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, किशोर आचार्य, दुलीचंद शर्मा, प्रदेश मंत्री कैलाश आचार्य, रमेश उपाध्याय, युवा प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा, हेमंत शर्मा, मुकेश सारस्वत, नारायण पारीक, धनंजय सारस्वत, छोटूलाल चूरा, घनश्याम औझा, महिला जिलाध्यक्ष सुनिता पारीक, नीतु आचार्य, लक्ष्मी कश्यप, हेमंत खत्री, दीपा खत्री, पंकज शर्मा, भुवनेश खत्री, ललित चतुर्वेदी की भागीदारी रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular