








बीकानेर Abhayindia.com क्रिकेट मैच का सट्टा कर रहे आठ लोगों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी नवनीत कुमार के अनुसार सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि रांगडी चौक मेें कुछ लोग क्रिकेट मैच का सट्टा कर रहे हैं, इस पर कोतवाली थाना पुलिस और अभियान के लिए गठित विशेष टीम ने दबिश देकर आठ लोगों को मौके से गिरफ्तार किया।
पकड़े गए सटोरियों में रांगड़ी चौक निवासी परमेश्वर पारीक, फड़बाजार निवासी मुकेश सोनी, जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी रोबिन नारंग, सुराणों का मोहल्ला निवासी शुभम अग्रवाल, रांगड़ी चौक निवासी बंशीलाल, ठंठेरा निवासी राजेन्द्र कुमार ठंठेरा, कुम्हारवाला रायसिंहनगर निवासी विनोद कुमार कुम्हार तथा कोतवाली थाने के पीछे निवासी दिलीप छाबड़ा शामिल हैं।
पकड़े गए लोग क्रिकेट मैच पर लाखों रुपए का दाव लगा रहेे थे। सटोरियों के कब्जे एक दर्जन के करीब मोबाइल और दो लेपटॉप बरामद हुए है। पुलिस छानबीन में जुटी है।





