Friday, November 1, 2024
Hometrendingरेलवे : कई ट्रेनें रहेगी आंशिक रद्द, ट्रैफिक ब्लॉक ,...

रेलवे : कई ट्रेनें रहेगी आंशिक रद्द, ट्रैफिक ब्लॉक , तूफान सहित कारणों से लिया निर्णय

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com इंजीनियरिंग कार्य, ट्रैफिक ब्लॉक और तूफान की आशंका के चलते उत्तर पश्चिमी रेलवे की कई ट्रेनें आंशिक रद्द व रद्द की जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार जोधपुर-बाड़मेर रेल खंड के गोले-भीमरलाई स्टेशनों के मध्य ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 04843, जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल बालोतरा तक संचालित होगी अर्थात यह ट्रेन बालोतरा-बाड़मेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के डेगाना-रेन व डेगाना-गच्छीपुरा स्टेशनों के मध्य ट्रेक नवीनीकरण कार्य के लिए इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण ट्रेन संख्या 02443, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल ट्रेन 22 से 31 मई तक डेगाना स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा डेगाना-जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 02444, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 22 से 31 मई तक जोधपुर के स्थान पर डेगाना स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह ट्रेन जोधपुर-डेगाना स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

तूफान के कारण यह रद्द

उड़ीसा के तटीय क्षेत्र में यास साइक्लोन की चेतावनी के कारण ट्रेन सं. 02037, पुरी-अजमेर स्पेशल 24 मई को, ट्रेन सं. 02038 अजमेर-पुरी स्पेशल 25 मई को, ट्रेन सं. 02093 पुरी-जोधपुर स्पेशल 26 मई को, ट्रेन सं. 02094, जोधपुर-पुरी स्पेशल 29 मई को रद्द रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular