








बीकानेर abhayindia.com कोरोना जिले में कहर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को अब तक मरीजों का आंकड़ा सात सौ के पार पहुंच गया है।
सीएमएचओ सुकुमार कश्यप के अनुसार आज 3206 सेम्पल हुए थे, जिसमें से अब तक 744 मरीज सामने आए हैं। गौरतलब है कि सुबह की रिपोर्ट में 425 मरीज आए थे। शाम की रिपोर्ट में 319 मरीज सामने आए हैं।





