Thursday, April 24, 2025
Hometrendingबीकानेर: कोरोना का कहर, आज आए 415 मरीज सामने...

बीकानेर: कोरोना का कहर, आज आए 415 मरीज सामने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले में कोरोना कहर बरपा रहा है। आज अब तक 415 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके है।

सीएमएचओ सुकमार कश्यप के अनुसार आज 1268 सेम्पल लिए गए थे, उसमें से 415 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। शाम की रिपोर्ट में 76 नए मरीज सामने आए है। वहीं 222 मरीज ठीक भी हुए है। गौरतलब है कि सुबह की रिपोर्ट में ३३९ मरीज सामने आए थे।

कोविड अस्पताल…
कुल बेड 525, भर्ती मरीज 235, आईसीयू में भर्ती 61, वेंटिेलेटर, बाईपेप पर 46एवं रिक्त बैड 290 है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular