








बीकानेर abhayindia.com तिरुपति अपार्टमेंट की कन्याओं और महिलाओं ने आज गवरजा माता का पूजन किया। बालिकाओं ने बिन्दौला निकाला।
पूजा मूंधड़ा एवं दीपशिखा राजपुरोहित ने बताया कि अपार्टमेंट की सभी महिलाएं एकत्रित होकर गणगौर पूजन कर गवरजा माता से परिवार में सुख एवं समृद्धि की अरदास करने के साथ-साथ सम्पूर्ण विश्व के कोरोना महामारी से मुक्त होने की अरदास की जा रही हैं।
इस दौरान सुमन दम्मानी, गरिमा मूंधड़ा ,मनका राठी सहित नृत्य व गीतों के माध्यम से गवरजा माता को रिझाया। कन्याओं ने अपने परिवार व समाज में वैक्सीनेशन करवाने का संकल्प लिया ओर कोरोना को हरा कर बीकानेर को जीताने की ठानी हैं।
इस अवसर पर मोनिका पचीसिया, पूजा कोठारी, सलोनी, एकता, कोमल, शालू, अंकिता, हर्षिता, सोनाली, ख़ुशबू राठी, महिमा, राधिका एवं सपना पारीक भजनों की प्रस्तुति दी।





