Thursday, April 24, 2025
Hometrendingखेल: सिर चढ़कर बोलेगा फुटबॉल का जूनून,मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता...

खेल: सिर चढ़कर बोलेगा फुटबॉल का जूनून,मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता 14 मार्च से

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

प्रदेश की 10 से12टीमें लेगी भाग, फाइनल विजेता को मिलेगा 21 हजार का नकद पुरस्कार…

बीकानेर abhayindia.com पुष्करणा खेल मैदान में एक बार फिर से फुटबॉल का जूनून देखने को मिलेगा।

जहां पर मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन समिति के तत्वावधान में 14 से 21 मार्च तक राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस संदर्भ में आज हुए संवाददाता सम्मेलन में आयोजन समिति अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 10 से 12 उम्दा टीमें अपने खेल का दमखम दिखाएगी।

इसमें मुख्यरूप से एजी जयपुर, विजय एफसी, जयपुर, अलवर, मेजबान उदय क्लब, बीकानेर की करणी क्लब, डीएफए नागौर, उदयपुर की टीमें शामिल होगी। संरक्षक शिवनारायण पुरोहित के अनुसार प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।

 

विजेता को 21 हजार का नकद पुरस्कर

समिति सचिव अमित व्यास व पवन ओझा ने बताया कि विजेता टीम को 21000 रुपए और उपविजेता टीम को 11000 रुपए का नकद पुरस्कर राशि दी जाएगी। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया है।

खिलाडिय़ों का होगा सम्मान

आयोजन से जुड़े भंवरलाल बोहरा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान वरिष्ठ फुटबॉल खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मैन ऑफ द मैच व सीरीज का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।

यह हुए शामिल…

इस मौके पर किशन ओझा,भंवरलाल बोहरा, पंकज सुथार, उमेश पुरोहित, श्याम हर्ष, शिव कुमार जोशी, महेश बोहरा, नगेन्द्र नारायण, भोमानंद, सुरेश, मीडिया प्रभारी उदय व्यास, राजा बोहरा आदि मौजूद रहे।

ग्रांट ट्राफी का लोकार्पण

उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता की ग्रांट ट्राफी व विजेता, उप विजेता ट्राफियों का अनवारण इस मौके पर अतिथियों ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular