







बीकानेर Abhayindia.comमास्टर उदय फुटबॉल क्लब के युवा खिलाड़ी रोहित सियोल का आई लीग टीम (अंडर14 आयुवर्ग) में चयन हुआ है।
खिलाड़ी के सुयश पर क्लब के प्रशिक्षक नारायण बिस्सा, भंवरलाल बोहरा, अमित व्यास, गोकुल जोशी, पवन, किशन बोहरा, श्याम, सदन पुष्करणा सहित सभी सीनियर व जूनियर खिलाडयि़ों ने खुशी जाहिर करते हुउ उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।



