







बीकानेर abhayindia.com ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ने सोमवार को ख्वाजा गरीब नवाज के 809 वां उर्स मुबाकर मौके पर ख्वाजा हिन्द के राजा एकता कमेटी द्वारा जारी बैनर का लोकापर्ण किया।
इस अवसर पर कमेटी के सदर इस्तियाक अहमद नागौरी ने बताया कि उर्स में शामिल जायरिनों का जत्था 6 फरवरी को शाम फड़बाजार पठानों की मस्जिद से पैदल अजमेर के लिए रवाना होगा। इस मौके पर सुमित कौचर, उप सदर अफरीदी पठान, रवि पारीक एवं राहुल जादू संगत आदि उपस्थित थे।



