







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम के मिजाज में रविवार को खासा बदलाव आया। वायुमंडल के निचले स्तर पर परिसंचरण तंत्र बनने से अधिकांश इलाकों में पूर्वी हवाओं की गति के साथ ही नमी की मात्रा में बढ़ोतरी हुई है। इस बीच, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।
इधर, चूरू और शेखावटी में सर्दी का असर आज तेज रहा। चूरू में रात का पारा 1.9 डिग्री दर्ज किया गया। पिलानी में भी न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर में रात का पारा 2.5 डिग्री दर्ज किया गया। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया था। इसके अलावा प्रदेश में 11 जगहों पर पारा 10 डिग्री से नीचे रहा।



