Friday, May 3, 2024
Homeबीकानेरनस्लीय टिप्पणी का सुंदर ने दिया मुंहतोड़ जवाब, तोड़ा 110 साल पुराना...

नस्लीय टिप्पणी का सुंदर ने दिया मुंहतोड़ जवाब, तोड़ा 110 साल पुराना रिकॉर्ड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे और अंतिम मुकाबले में मैच के दौरान वॉशिंगटन सुंदर को ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के द्वारा नस्लीय टिप्पणी झेंलनी पड़ी थी। इसी मैच में सुंदर ने शानदार बैटिंग करते हुए 62 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है।

वॉशिंगटन सुंदर ने इस मुकाबले में 110 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। सुंदर ऑस्ट्रेलिया में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए। इससे पहले, 1911 में इंग्लैंड के फ्रैंक फोस्टर ने सिडनी में 56 रन बनाए थे। सुंदर भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इतने रन बनाए हैं। 38 साल बाद भारत के 7वें और 8वें नंबर के बल्लेबाज ने टेस्ट की एक ही पारी में फिफ्टी लगाई।

सुंदर और सिराज पर हुई थी नस्लीय टिप्पणी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट के पहले ही दिन दो भारतीय खिलाड़ियों पर अभद्र और नस्लीय टिप्पणी की गई थी। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर को दर्शकों ने कीड़ा (ग्रब) कहा था। इससे पहले, सिडनी टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने सिराज को मंकी और डॉग कहा था।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular