








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड(BKESL) ने आज हुए रिश्वत प्रकरण के बाद शिकायत के लिए कंपनी के एक मोबाइल नम्बर जारी किए है।
कंपनी के सीओओ शांतनूं भट्टाचार्य ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि कंपनी का कोई भी कर्मचारी किसी भी काम के बदले यदि राशि की मांग करता है, तो उसे कुछ नहीं देना है, बल्कि उस कर्मचारी की शिकायत तत्काल प्रभाव से बीकेईएसएल मुख्यालय के मोबाइल न. 8001222244 पर करें। बीकेईएसएल किसी भी कार्य के लिए फील्ड में कोई राशि नहीं लेता। जो भी देय राशि होती है, वह कैश काउंटर पर ही जमा होती होकर उसकी रसीद दी जाती है।





