Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingशिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्तियां रद्द करने की मांग, संगठन ने उठाई आवाज...

शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्तियां रद्द करने की मांग, संगठन ने उठाई आवाज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्तियां समाप्त करने सहित मांगे उठाई है। प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य ने इस संबंध में शिक्षा निदेशक के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया को दिया है।

इसके जरिए आन्दोलन का नोटिस भी भेजा है। इसमें लिखा है कि शिक्षा विभाग के निदेशालय सहित समस्त राज्य स्तरीय , संभाग स्तरीय , जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में शैक्षिक संवर्ग स्टाफ को पदस्थापित, प्रतिनुयक्ति पर लगाया हुआ है, इससे आर.टी.आई नियमों का उल्लघन हो रहा है, वहीं शालाओं में शैक्षिक स्टाफ की उपलब्धता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा । इस संबंध में संघ की ओर से पूर्व में कई बार लिखा जा चुका है लेकिन शिक्षा प्रशासन इस संबंध में समूचित कार्यवाही नहीं कर रहा है । संगठन के पदाधिकारियों की मांग है कि शिक्षा विभाग के निदेशालय सहित समस्त राज्य स्तरीय संभाग स्तरीय , जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों से शैक्षिक संवर्ग के स्टॉफ यथा अध्यापक , वरिष्ठ अध्यापक , व्याख्याता ( स्कुल शिक्षा ) , कोच एवं समकक्ष पदों को समाप्त किया जाए।

तथा इन पदों पर कार्यरत शैक्षिक स्टॉफ को कार्यालयों से हटाकर पद सहित विद्यालयों में स्थानान्तरित किया जाए। साथ ही कार्यालयों में प्रतिनियुक्तियों पर कार्यरत शैक्षिक स्टाफ की प्रतिनियुक्तियां तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाए। संगठन यह कार्रवाई 18 जनवरी तक सम्पन्न नहीं होने पर 19 जनवरी को एक दिवसीय सांकेतिक धरना देने की चेतावनी दी है। प्रतिनिधि मंडल में गिरजाशंकर आचार्य , विष्णु दत्त पुरोहित , मदन मोहन व्यास सहित पदाधिकारी शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular