








बीकानेर abhayindia.com जीवन में पैसे की अहमियत है। इसको इस अर्थ युग में नकारा नहीं जा सकता है। लेकिन पैसे की एक छोटी बचत भी जीवन में व्यक्ति को बड़ा मुनाफा दे सकती है।
इसके लिए चाहिए उपयुक्त ढंग से अपना पैसा निवेश करें। कुछ इसी तरह की कहानी है महाराष्ट्र के एक किसान की। जिन्होंने 1980 में एक कंपनी के दस हजार रुपए के 100 शेयर खरीदे और निवेश किया। उसी निवेश ने उन्हें आज एक हजार करोड़ रुपए का मालिक बना दिया।
यह है पूरी कहानी…
सदैव शेयर बाजार से जुड़ी तकनीकी बातें करने वाले पीएस इंवेस्टमेंट्स के फॉउंडर एवं बिजनेस हैड पीयूष शंगारी से सुनिए शेयर बाजार से जुड़ी रोचक किंतु सच्ची कहानी।
यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसका जन्म तो किसान परिवार में हुआ था लेकिन अपने धैर्य के बूते उसने शेयर बाजार में मात्र दस हजार रुपए से पूरे एक हजार करोड़ तक का सफर तय किया। यह सत्य कहानी आपको शेयर बाजार के बारे में रोचक ज्ञानवर्धन अवश्य करेगी।





