Friday, May 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : सिस्टम को अब याद आए अतिक्रमण, कलक्टर मेहता दिए ये...

बीकानेर : सिस्टम को अब याद आए अतिक्रमण, कलक्टर मेहता दिए ये निर्देश ….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर रहे इसके लिए मुख्य मार्गों पर अवैध रूप से लगे ठेले और खोखे हटाए जाएं साथ ही यातायात का प्रबंधन पुलिस द्वारा ऐसा हो कि मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम हो, इसके लिए ऐसे मार्गों को चिन्हित करें जहां से यातायात डाइवर्ट किया जा सकता हो। मेहता ने कहा कि कोटगेट के पास दोनों रेलवे फाटक पर रेल फाटक बंद होने के दौरान कम से कम भीड़ हो इसके लिए फाटक बंद होने पर फाटक से बहुत पहले ही साइन बोर्ड और रेड लाइट जल जाए इसके लिए भी तकनीक का प्रयोग करते हुए फाटक पर यातायात का दबाव कम करने की दिशा में प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जावे।

मेहता गुरुवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों में जिसमें विशेषकर महात्मा गांधी मार्ग, कोटगेट, भीमसेन सर्किल सहित प्रमुख स्थानों पर भीड़ भाड़ ना हो और इन स्थानों पर किसी भी स्थिति में अनाधिकृत रूप से खोखे ना लगे और ठेले खड़े ना हो। उन्होंने इसके लिए पुलिस, परिवहन और प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि संयुक्त रूप से भ्रमण कर ठेले आदि को हटाने का कार्य प्रभावी तरीके से किया जाए।

उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के मुख्य मार्ग जहां से राष्ट्रीय राजमार्ग प्रारंभ होता है तथा शहर के बाहर बाईपास पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध करने के लिए बड़े साइन बोर्ड लगाया जाए। ऑटो व अन्य छोटे वाहनों के वाहन चालकों को भी स्पीड लिमिट की जानकारी मिले ऐसे साइन बोर्ड भी चस्पा किए जाएं। उन्होंने कहा कि बाईपास के एंट्री पॉइंट पर जिन स्थानों पर पुलिस स्थाई रूप से रहती है वहां पर न्यास द्वारा पीली ब्लिंक लाइट लगवाई जाए।

जिला कलक्टर ने परिवहन विभाग, नगर विकास न्यास और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निजी बस संचालन के लिए स्थान का चयन करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जहां से बसें संचालित हो रही है वहां पर यातायात प्रभावित हो रहा है, ऐसे में तीनों विभाग समन्वय स्थापित कर नए स्थानों के चिन्हिकरण का कार्य करें।

उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिकारियों से कहा कि जो नए स्थान चिन्हित हैं वहां न्यास द्वारा कियोस्क बना दी जाए ताकि मुख्य मार्ग पर किसी तरह के अवैध गाड़ी और खोखे न लग सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नगर विकास न्यास क्षेत्र और नगर निगम के क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से खोखे रखे हैं, इन सभी अवैध खोखों को अगले 15 दिन में हटा दिए जाएं अन्यथा न्यास और निगम के सक्षम अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

भीमसेन सर्किल से हटेंगे अतिक्रमण
उन्होंने शहर के विभिन्न सर्किलों पर हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि भीमसेन सर्किल के पास लगे गाड़ो व खोखांे को हटाए जाए। उन्होंने निगम आयुक्त से कहा कि नोन वेडिंग जोन में खड़े गाड़ों को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उन्हें वेडिंग जोन में स्थानान्तरित किया जाए। उन्होंने शहर के वेडिंग और नोन वेडिंग जोन के बारे में गाड़ों वालों की जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि टीटी काॅलेज और महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास बसें खड़ी नहीं होनी चाहिए।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular