Wednesday, May 14, 2025
Homeबीकानेरकिसान आंदोलन: रेल यातायात हो रहा प्रभावित...

किसान आंदोलन: रेल यातायात हो रहा प्रभावित…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है, तो कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित यह ट्रेनें रद्द है। इसमें ट्रेन संख्या 02422 जम्मूतवी-अजमेर (प्रतिदिन) 13 नवंबर को, वहीं  ट्रेन संख्या 02421 अजमेर-जम्मूतवी (रोजाना) 14 नवंबर को रद्द रहेगी।

यह बदले मार्ग पर चलेगी…

ट्रेन संख्या 05909, डिब्रूगढ़-लालगढ़ जो 11 नवंबर को डिब्रूगढ़ से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-भिवानी-हिसार-सादुलपुर-हनुमानगढ़ होकर संचालित होगी। ट्रेन संख्या 05910, लालगढ़-डिब्रूगढ़ 13 नवंबर को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़-सादुलपुर-हिसार-भिवानी-रोहतक होकर संचालित होगी।

यह आंशिक रद्द रहेगी ट्रेन संख्या 09717, जयपुर- दौलतपुर चौक ट्रेन 13 नवंबर को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह अंबाला तक ही जाएगी। अर्थात यह ट्रेन अंबाला – दौलतपुर चौक के मध्य रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 09718 दौलतपुर चौक – जयपुर ट्रेन जो 14 नवंबर को रवाना होगी वह अंबाला से जयपुर के मध्य संचालित की जाएगी। अर्थात यह रेल दौलतपुर चौक – अंबाला के मध्य रद्द रहेगी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular