








बीकानेर Abhayindia.com रेल टिकट आरक्षण कार्यालय दीपावली के दिन एक समय ही खुलेगा।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार 14 नवंबर (दीपावली) के दिन बीकानेर, लालगढ़,सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सिरसा, हिसार, भिवानी, सादुलपुर, चूरू स्टेशनों पर आरक्षण केन्द्रों पर दीपावली के दिन केवल एक शिफ्ट सुबह 8:०० से दोपहर 02:०० बजे तक ही आरक्षण कार्य होगा।





