Wednesday, April 23, 2025
HomeबीकानेरIPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स के बाद दिल्ली कैपिटल्स से भी हारा...

IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स के बाद दिल्ली कैपिटल्स से भी हारा चेन्नई सुपरकिंग्स, धोनी दूसरी बार रहे नाकाम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 के 7वें मैच में दिल्ली ने चेन्नई  को 44 रनों से हरा दिया चेन्नई  की टीम इस IPL 2020 में लगातार दूसरा मैच हार गई पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने CSK को 176 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स उसे हासिल नहीं कर सकी

 

CSK की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन ही बना सकीDC की जीत के हीरो पृथ्वी शॉ रहे, जिन्होंने 64 रन बनाए पंत ने 37 और धवन ने 35 रनों की पारियां खेली रबाडा ने महज 26 रन देकर 3 विकेट झटके, नौकिया ने 21 रन देकर 2 विकेट लिये अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में नंबर 1 पर पहुंच गई।

शॉ की बेहतरीन पारी दिल्ली ने पावरप्ले के छह ओवरों में कोई विकेट नहीं गंवाया लेकिन केवल 36 रन बनाये। चेन्नई ने शॉ के खिलाफ पहले ओवर में विकेट के पीछे कैच की अपील नहीं की जबकि गेंद उनके बल्ले से निकलकर गयी थी। शॉ ने इसका पूरा फायदा उठाया। पावरप्ले में दिल्ली की तरफ से चारों चौके उनके बल्ले से निकले थे जबकि धवन जूझते हुए नजर आये. शॉ ने आगे भी गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाना जारी रखा। शॉ ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर रवींद्र जडेजा की गेंद छह रन के लि भेजी। इससे पहले धवन ने जडेजा पर छक्के से अपने हाथ खोलने की कोशिश की थी। वह अपने रंग में लौट पाते इससे पहले चावला ने उन्हें LBW आउट कर दिया।

चावला ने इसके बाद शॉ की पारी का भी अंत किया जिन्हें महेंद्र सिंह धोनी ने स्टंप आउट किया। लगातार दो विकेट गंवाने के बाद बीच के ओवरों में रन गति बढ़ाने की जिम्मेदारी पंत और अय्यर पर आ गयी थी लेकिन 13वें ओवर में शॉ के आउट होने के बाद केवल सात चौके लगे। इनमें से पांच चौके पंत ने लगाये। कर्रन का 19वां ओवर बेहद किफायती रहा। इसमें उन्होंने केवल चार रन दिये और अय्यर को विकेट के पीछे कैच कराया। मार्कस स्टोइनिस पांच रन बनाकर नाबाद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular