Thursday, May 15, 2025
Hometrendingबीकानेर : देवेन्द्र टेक्निकल डायरेक्टर कमीशन के चैयरमैन नियुक्त

बीकानेर : देवेन्द्र टेक्निकल डायरेक्टर कमीशन के चैयरमैन नियुक्त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com भारत में तेजी से बढ़ रहे मार्शल आर्ट क्वानकिडो की राजस्थान स्टेट बाॅडी क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के प्रेसीडेंट बाबू लाल मलिंडा तथा स्टेट जनरल सेक्रेटरी नरेन्द्र कुमार द्वारा बीकानेर के देवेन्द्र सारस्वत को टेक्निकल डायरेक्टर कमीशन का चैयरमैन नियुक्त किया गया है।

नेशनल प्लेयर धनंजय ने बताया कि देवेन्द्र सारस्वत मार्शल आर्ट क्वानकिडो नेशनल चैम्पियनशीप में गोल्ड मेडलिस्ट होने के साथ-साथ नेशनल रेफरी भी है।

देवेन्द्र सारस्वत के क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के टेक्निकल डायरेक्टर कमीशन के चैयरमैन नियुक्त होने पर बीकानेर डिस्ट्रिक्ट क्वानकिडो एसोसिएशन अध्यक्ष नेहांश जैन, जिला सचिव दीपा शाह गुप्ता, ताइक्वांडो डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन सेक्रेटरी कार्तिक गुप्ता, सीनियर कोच वीरेन्द्र योगी, नेशनल खिलाड़ी धनंजय सारस्वत, नेशनल खिलाड़ी हिमांशु सारस्वत, नेशनल रेफरी निलेश मीणा तथा नेशनल मेडलिस्ट शोभा सारस्वत द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular