








बीकानेर abhayindia.com अखिल भारतीय स्तर पर चारण समाज की चारण सिंगिंग आईडल प्रतियोगिता 2020 में बीकानेर के युवराज सिंह चारण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। चारण अस्तित्व सेवा संगठन की ओर से यूट्यूब पर देवी पुत्र चारण कलाकार चैनल के माध्यम से ऑनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसका फाइनल गुरुवार 3 सितम्बर को हुआ। 2 अगस्त से आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में कुल 61 लोगों ने भाग लिया। तीन चरणों में आयोजित हुई इस सिंगिंग प्रतियोगिता में चैनल के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों ने यूट्यूब पर विडियो को देखा और प्रतिक्रिया दी। विजेता के रूप में युवराज को 2100 रुपए व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।





