







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना मरीजों की पहली रिपोर्ट में 28 और दूसरी रिपोर्ट में अभी 5 पॉजिटिव केस सामने आए है। बीकानेर में आज अभी तक कुल 33 मरीज सामने आ चुके है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी आए 5 मरीज बीकानेर के Govt. प्रेस रोड, पवनपुरी, जेएनवी कॉलोनी, बड़ा बाज़ार और बारह गुवाड़ क्षेत्रों से सामने आए है।
पहली रिपोर्ट में 28 कोरोना मरीज मुरलीधर व्यास कॉलोनी, पुरानी लाइन गंगाशहर, बाफना एकेडमी गंगाशहर के सामने, अमरपुरा बास भीनासर, शास्त्री नगर, एमपी कॉलोनी, बडा बाजार, चौपडाबाडी, पुष्करणा रोड, बारह गुवाड, जेएनवी कॉलोनी, आचार्यों का चौक, पूगल रोड, केके कॉलोनी, रानी बाजार, उदयरामसर, पठानों का मोहल्ला, पारीक चौक, बजरंग कॉलोनी के पास, विश्वकर्मा कॉलोनी, पारीक चौक, त्रप्ति अपार्टमेंट क्षेत्र से सामने आए थे।



