








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना मरीजों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को आई तीसरी रिपोर्ट में सात नए रोगी सामने आए है।
आज पहली रिपोर्ट में 69 व दूसरी में 81 रोगी सामने आए थे। सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा के अनुसार बीकानेर में तीसरी रिपोर्ट में पवनपुरी हाउससिंग बोर्ड कॉलोनी से पांच, रानी बाजार नई मस्जिद के समीप एक व पवनपुरी गांधी कॉलोनी से एक मरीज सामने आया है।





