Monday, April 21, 2025
Hometrendingएमजीएसयू : परीक्षा के फेक आदेश को लेकर भ्रमित नहीं हो विद्यार्थी...

एमजीएसयू : परीक्षा के फेक आदेश को लेकर भ्रमित नहीं हो विद्यार्थी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा सितंबर माह में होने संबंधी सोशल मीडिया पर एक आदेश वायरल हुए थे। इसमें कुलसचिव के हस्ताक्षर थे, जिसमेंं बताया गया था कि विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 7, 8, और 10 सितंबर से शुरू हो रही है।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस खीचड़ के अनुसार यह आदेश फेक थे, उन्होंने विद्यार्थी, अभिभावक, प्राचार्यों व शिक्षकों से आह्वान किया है कि उक्त आदेश से भ्रमित नहीं हो। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रसारित सूचना ही अधिकृत होती है।

बीकानेर में आज पहली सूची में 47 नए कोरोना मरीज इन इलाकों से…

बीकानेर। बीकानेर में आज कोरोना जांच की पहली सूची में 47 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।

सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि आज नए मरीज स्‍वामी मोहल्‍ला नयाशहर, एमडीवी कॉलोनी, गली नंबर एक रामपुरा, रानीसर बास, एसबीआई बैंक के पीछे गंगाशहर, गौतम चौक गंगाशहर, सेठिया मोहल्‍ला भीनासर, नत्‍थूसर गेट, नाथ सागर बेणीसर बारी, लालीबाई बगीची, वार्ड नंबर 23 करमीसर, नत्‍थूसर बास, चौपडा कटला के पीछे, गोपेश्‍वर बस्‍ती, पुरानी लाइन गंगाशहर, पूगल रोड बीकानेर, गोपीनाथ भवन के पास, छींपा मस्जिद के पास, जस्‍सूसर गेट के बाहर, शीतला गेट के बाहर, लालाणी व्‍यासों का चौक, साले की होली, नत्‍थूसर गेट के बाहर, एमडीवी कॉलोनी, तिलक नगर, हनुमान हत्‍था गली नंबर तीन, गांधी नगर पत्रकार कॉलोनी, बी सेठिया गली, जनता प्‍याऊ, जंभेश्‍वर नगर, काशनदी बारह गुवाड, सुगनी देवी अस्‍पताल के पीछे गुर्जरों का मोहल्‍ला, एलएनटी रोड, विश्‍वकर्मा कॉलोनी नाल रोड, दम्‍माणी चौक, धनपत राय मार्ग क्षेत्र से सामने आए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular