






बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आज कोरोना विस्फोट हुआ है। आज एक मरीज की मौत के बाद अब 83 नए मरीजों की रिपोर्ट सामने आई है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज 83 नए मरीज मुरलीधर व्यास कॉलोनी, नथाणियों की सराय, आचार्यों का चौक, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे, सुराणा मोहल्ला बडा बाजार, छबीली घाटी, लक्ष्मीनाथजी मंदिर बडा बाजार, रांगडी चौक, पुलिस थाना गंगाशहर के पास, बोथरा मोहल्ला, भैंरूजी गली आचार्य चौक, भुजिया बाजार भैंरूजी गली, आनंद भैरव गली मोहता चौक, तेलीवाडा चौक, बागडी भवन के पास गोगागेट के अंदर, पुरानी जेल रोड, माखन भोग पूगल रोड, विश्वकर्मा मंदिर पूगल रोड, एस ब्लॉक पुलिस क्वार्टर बीछवाल, नगद नारायण बिस्किट फैक्ट्री बीछवाल, तानिया ऑटो कंपनी बीछवाल, रीको कॉलोनी यूपीएससी बीछवाल के पास, रथखाना कॉलोनी, महावतों का मोहल्ला, माजिसा का बास, हनुमान हत्था, दम्माणी चौक, व्यास कॉलोनी, रंगोलाई मंदिर, माहेश्वरी भवन के पास, उस्ता बारी के बाहर, नालबडी रामदेवजी मंदिर, गहलोत नर्सरी गंगाशहर, रानीबाजार इंडस्ट्रियल एरिया, साले की होली, लालीबाई पार्क के पास, गली नंबर एक व दो रामपुरा बस्ती, हर्षों का चौक, डॉ धनपतराय मार्ग, बांठिया स्कूल के पीछे किशमीदेसर, चौपडा स्कूल के पास, श्याम वाटिका, नई मस्जिद के पीछे, राजीव गांधी नर्सिंग होम के पास, सुदर्शना नगर, रोड नंबर दो रानीबाजार, फडबाजार, डुप्लेक्स कॉलोनी, गौरीसर, नया कुआं क्षेत्र से सामने आए हैं।
राजस्थान : मानसून सक्रिय, 3 जिलों में रेड, 20 में ऑरेंज और 4 जिलों में येलो अलर्ट
जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही मौसम विभाग ने शुक्रवार को 3 जिलों में भारी से भारी और 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने 3 जिलों अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमंद के लिए रेड अलर्ट (Red alert) जारी किया है। वहीं, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिले में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेज अलर्ट जारी किया है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के 4 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। इनमें चूरू, नागौर, पाली और जालोर शामिल हैं। इधर, राजधानी जयपुर में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश का दौर शुरू हो गया है।
बीकानेर में 13 अगस्त तक कोरोना अपडेट….
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना मरीज मिलने का दौर लगातार जारी रहा। इस बीच, राहत की खबर यह भी है की बडी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं। गुरुवार 13 अगस्त को कुल 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज बीकानेर में रिपोर्ट किए गए। बीकानेर में अब तक कुल 2949 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।
जिला IEC समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया की गुरुवार 13 अगस्त को बीकानेर में अब कुल कोरोना के 660 एक्टिव केस चल रहे हैंं। आज तीन कोरोना मरीज की मौत के साथ अब तक बीकानेर में कुल 63 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।
गुरुवार 13 अगस्त को बीकानेर में कुल 100 मरीज कोरोना से ठीक हुए है और इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव पाई गई है। बीकानेर में अब तक कुल 2226 लोग ऐसे है जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव हुई और वो ठीक हो गए।
बीकानेर में गुरुवार 13 अगस्त को कुल 71 पॉजिटिव मरीज इन इलाकों से सामने आए है …



