








बीकानेर Abhayindia.com पुरुषों के लिए रेडिमेड वस्त्रों के शोरूम द रैक का शुभारंभ गुरुवार को सिटी स्कूल के सामने हुआ। संचालक शादाब हसन ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में खासतौर पर पुरुषों के लिए ब्रांडेड शर्ट, टी-शर्ट, जीन्स की रेंज उपलब्ध रहेगी।
साथ ही शोरुम में हर दो घंटे बाद सेनेटाइजर, स्टाफ को मास्क एवं ग्राहकों को मास्क संबंधित जानकारी के साथ सुरक्षित खरीदारी के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इस मौके पार पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, कोटगेट थाना प्रभारी धर्म पूनिया अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं अली खान, रिजवान अली खान, नौशाद अली, जुल्फिकार अली खान, मास्टर सिकन्दर अली आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।





