Saturday, May 10, 2025
Hometrendingबीकानेर : महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का 117.54 करोड रूपये का बजट...

बीकानेर : महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का 117.54 करोड रूपये का बजट पारित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर प्रबन्ध बोर्ड की बैठक आज दिनांक 30 जून, 2020 को माननीय कुलपति प्रो. पी.सी. त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विश्वविद्यालय का वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट 111753.63 लाख राशि का अनुमोदन किया गया।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में विश्वविद्यालय के आधारभूत, शैक्षणिक एवं शोध गतिविधियोें के विकास हेतु अनेक प्रावधान किये गए है। विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए महिला छात्रावास के लिए 3.50 करोड, इनोवेशन सेन्टर के लिए 1.05 करोड, साईकिल वैलोड्रम के लिए 9.5 करोड, पीने के पानी के लिए 2.00 करोड, सोलर प्लान्ट के लिए , हाई मास्क लाईट, विद्यार्थी अध्ययन केन्द्र के लिए 4.00 करोड, स्मार्ट क्लास रूम के लिए 02 करोड, प्रायोगिक उपकरण 1.30 करोड आदि का प्रावधान किये गए है। प्रबन्ध बोर्ड द्वारा महात्मा गाँधी की 150 जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य आयोजित होने कार्यक्रमों के लिए विशेष बजट का प्रावधान किया गया है।

प्रबन्ध बोर्ड द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही कार्यक्रम आयोजन के लिए प्रबन्ध बोर्ड द्वारा माननीय विधायक जगदीश चन्द्र के संयोजन में उच्च स्तरीय समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। समिति में राज्य सरकार प्रतिनिधि प्रो. विनोद चन्द्रा, प्रो. अनिल कुमार छंगाणी एवं उप कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा को सम्मिलित किया गया।

प्रबन्ध बोर्ड विश्वविद्यालय में स्थापित सेन्टर फॉर गाँधीयन स्टडीज: पीस एण्ड नॉन वॉयलेन्स के माध्यम से गाँधी शान्ति पुरस्कार देने का निर्णय किया गया जिसमें पुरस्कार स्वरूप राशि 1.00 लाख एवं प्रशस्ति पत्र देने का निर्णय लिया गया। प्रबन्ध बोर्ड द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में नव लोकार्पित ‘‘विद्यार्थी सुविधा केन्द्र’’ का नाम पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गाँधी के नाम से करने एवं केन्द्र को सूचना एवं तकनीक के माध्यम से सुज्जित करने का निर्णय लिया गया।

प्रबन्ध बोर्ड द्वारा विश्वविद्यालय स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष कला, साहित्य एवं खेल जगत में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्ति को राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान करने का निर्णय लिया गया। उक्त पुरस्कार स्वरूप एक लाख रूपये राशि एवं प्रशस्ति पत्र देने का प्रावधान किया गया। प्रबन्ध बोर्ड द्वारा दिनांक 29 जून, 2020 को आयोजित विद्या परिषद् के कार्यवाही विवरण का अनुमोदन किया गया।

बैठक में विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रबन्ध बोर्ड सदस्य एवं माननीया विधायक कृष्णा पूनिया, माननीय मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी नमानी शंकर बिस्सा, माननीय कुलाधिपति महोदय द्वारा मनोनीत सदस्य प्रो. कृपाशंकर तिवाडी, प्रो. लक्ष्मी शर्मा, राज्य सरकार द्वारा नामित डॉ. विनोद चन्द्रा, संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा डॉ. मोहम्मद नईम सम्मिलित हुए। बैठक में माननीय विधायक-सादुलशहर जगदीश चन्द्र, प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल, प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल, डॉ. भगवाना राम विश्नोई एवं कुलसचिव  भंवर सिंह चारण उपस्थित रहे।

पाठकों के विश्‍वास के बूते “अभय इंडिया” का 9वें साल में हुआ प्रवेश

Preview YouTube video निष्पक्षता की मिसाल है अभय इंडिया : मनोज बजाज, डायरेक्टर, सिंथेसिस संस्थान

Preview YouTube video सच्ची ख़बरों में अभय इंडिया एक नंबर पर है : टन्नु काका

Preview YouTube video टीम अभय इंडिया का हिस्सा हैं हम : नरेंद्र आचार्य

Preview YouTube video अभय इंडिया से मिल जाती है सारी खबरें : बबला महाराज

Preview YouTube video सच्‍ची और पुख्‍ता खबरें ऐसे ही देता रहे अभय इंडिया : रोशन भाई जूही फ्लावर्स

Preview YouTube video प्रामाणिकता एवं निष्पक्षता के साथ खबरें देता हैं अभय इंडिया : डॉ. अनंत जोशी

Preview YouTube video अभय इंडिया की खबरों का रहता है इंतजार : अशोक आचार्य, पूर्व उपमहापौर

Preview YouTube video निष्पक्षता से खबरें देने का काम कर रहा अभय इंडिया : अनिल व्‍यास

Preview YouTube video बीकानेर की आवाज है अभय इंडिया : डॉ. बिटठल बिस्‍सा (उपकुलसचिव, एमजीएसयू)

Preview YouTube video निष्‍पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता है अभय इंडिया की पहचान : भंवर सिंह भाटी, उच्‍च शिक्षा मंत्री

Preview YouTube video अभय इंडिया की खबर सही और सटीक आती है : अरविंद मिढा

Preview YouTube video निष्‍पक्ष और सकारात्‍मक पत्रकारिता के लिए अभय इंडिया का आभार : डॉ. अबरार पंवार

Preview YouTube video अभय इंडिया से मिल जाती है हर खबर : डॉ. प्रीति गुप्ता

Preview YouTube video पुख्‍ता खबरें देता हैं अभय इंडिया, स्‍थापना पर शुभकामनाएं : डॉ. बी. डी. कल्‍ला

Preview YouTube video अभय इंडिया की खबरों की रहती है उडीक : कमल नारायण आचार्य

Preview YouTube video अभय इंडिया दे रहा पल-पल की खबर, स्‍थापना की हार्दिक शुभकामनाएं : डॉ. कृष्णा आचार्य

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular