








बीकानेर abhayindia.com बीकेईएसएल ने बिजली चोरी रोकने के लिए अब सुबह तड़के सतर्कता अभियान शुरू करने का निर्णय किया है। कम्पनी ने पिछले दो सप्ताह में बिजली चोरी के 89 मामले पकड़े और करीब 19 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।
बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि कम्पनी को पिछले कुछ दिनों से शाम से सुबह तक बिजली चोरी होने की बड़ी संख्या में शिकायतें मिल रही है। कम्पनी की ओर से इस दौरान सतर्कता अभियान नहीं चलने का लाभ उठाकर कुछ लोग शाम को मीटर से छेडछाड, बिजली के खुले तारों पर कपड़े डालकर व अन्य तरीकों से बिजली चोरी करते हैं और सुबह तारों को हटा लेते है। इन हालातों को देखते हुए बीकेईएसएल ने बिजली चोरी रोकने के लिए अब सुबह तड़के सतर्कता अभियान शुरू करने का फैसला किया है।
यहां पकड़ी चोरी
उन्होंने बताया कि सतर्कता दस्ते ने पिछले दो सप्ताह में अभियान चलाकर 24 स्थानों पर 89 चोरी के मामले दर्ज कर करीब 19 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया हैं। सतर्कता दस्ते ने तिलक नगर वादा बास रिडमलसर, बेनीसर बारी, चौधरी कॉलोनी, हमालोंं की बाडी, सुनारों की बगीची, करमीसर विनोबा बस्ती, किसमीदेसर, सादुल कॉलोनी, सोनगिरी क्षेत्र, भुट्टो का बास, मेहरों का बास, गांधी नगर, नाहटों का चौक, चौतीना क्षेत्र, इन्द्रा कॉलोनी, उदयरामसर, बीकासर सुजानदेसर, नत्थूसर गेट व मालियोंं का मोहल्ला में कार्रवाई की। इनमें अधिकांश मामले बिजली के तारों पर आंकड़े डालकर मीटर से छेडछाड़ कर बिजली चोरी करने के सामने आए हैं।
पाठकों के विश्वास के बूते “अभय इंडिया” का 9वें साल में हुआ प्रवेश





