






बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा में जनसेवा के तहत मांगीलाल निर्माण अस्पताल द्वारा विगत कई दिनों से चल रहे नि:शुल्क इम्युनिटी बूस्टर किट वितरण कार्यक्रम के तहत 27 मई को कोरियों के बास में 725 तथा 28 मई को बिनोबा बस्ती में 720 किट बांटे गए। इस संबंध में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एजाज अजीज सुलेमानी ने बताया कि यइ कार्यक्रम जारी रहेगा। इस वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व उन्हीं के द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम में डॉ. पुनीत खत्री, डॉ. यासीर मिर्जा, डॉ. भवानीशंकर शर्मा, डॉ. ऋषिबाला, वैशाली, डॉ. सुरेन्द्र के साथ अन्य चिकित्सक भी शामिल थे।
विष्णुदत्त विश्नोई प्रकरण : गहलोत सरकार के इस मंत्री ने उठाई सीबीआई जांच की मांग
देश में कैसा होगा लॉकडाउन 5.0? मिल सकती हैं ये छूट…
बीकानेर में अभी-अभी आई राहत की खबर, परकोटा क्षेत्र के 210 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव…



