








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में शुक्रवार बीकानेर में शुक्रवार को एक और कोरोना पॉजीटिव का केस सामने आया है। इसके साथ ही यहां कोरोना पॉजीटिव के अब तक 41 केस सामने आ चुके हैं।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने Abhay india को बताया कि आज सुनारों की बडी गुवाड क्षेत्र के 55 वर्षीय विजय सोनी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। विजय पिछले चार दिनों पीबीएम अस्पताल में ही उपचाराधीन है। इससे पहले वो अपने घर पर ही था। उसके घरवालों के अनुसार वो अहमदाबाद से नहीं आया है। बहरहाल, उसके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है। इस एक कोरोना पॉजीटिव के आवा आज 231 सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।





