





बीकानेर abhayindia.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि कोरोना को हराने के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है। इसमें हमें काफी हद तक सफलता भी मिल रही है।
मंत्री भाटी ने बुधवार सुबह अभय इंडिया के माध्यम से एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए सरकार के साथ पुलिस, चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी ही नहीं, बल्कि समाज का हर तबका सहयोग कर रहा है। सहयोग का यह सिलसिला आगे भी हमें जारी रखना है। इसके लिए हम सबको सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी नियम-कायदों का ध्यान रखना होगा।
आपको बता दें कि मंत्री भाटी ने बुधवार को उक्त संदेश जारी करने से पहले अपने पटेल नगर स्थित निवास पर आमजन से मुलाकात भी की। इस दौरान उन्होंने न केवल लोगों को आ रही परेशानियों को लेकर बात सुनी, बल्कि उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात भी की।





