








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संक्रमण के कारण पीबीएम अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती दो तब्लीगी जमातियों के खिलाफ हनुमानगढ की टाउन थाना पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन और मानव जीवन को खतरे में डालने का केस दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ के लखूवाली के मदरसे में ठहरे हुए तब्लीगी जमात के दोनों जनों ना सिर्फ अपनी ट्रेवल्स हिस्ट्री छिपाई, बल्कि लॉकडाउन का उल्लंघन किया। इनके खिलाफ तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट सत्यनारायण सुथार की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया है।
बताया जाता है कि यह दोनों कोरोना संक्रमित थे, जिन्हें बीते सप्ताह ही बीकानेर में आइसोलेट किया गया। जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर चिकित्सकों ने इन्हेंं कोरोना वार्ड में भर्ती कर लिया। इनमें एक जना यूपी के गाजियाबाद का निवासी है, जबकि दूसरा जमाती हरियाणा निवासी है। इनकी रिपोर्ट अभी 22 अप्रेल को पॉजीटिव आई थी। इसके बाद इनके संपर्क में आये कई जनों को ऐहतियात के तौर क्वारेंटाइन कर आइसोलेट किया। पुलिस के अनुसार दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दोषी पाये जाने पर इनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।





