







बीकानेर। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू बीकानेर लॉकडाउन की शहर के कई इलाकों में पालना नहीं हो पा रही है। इसके चलते आमजन में भी रोष व्याप्त हो रहा है।
शहर के जनता प्याऊ, छोटा रानीसर बास क्षेत्र के लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में लॉकडाउन की पूरी तरह अवहेलना हो रही हैं। लोग दूध, सब्जी सहित अन्य घरेलू सामान की आड़ में गुटखा, बीड़ी व सिगरेट जैसी चीजें लेने के लिए निकल रहे हैं। ऐसे प्रतिबंधित सामान की जमकर कालाबाजारी भी हो रही हैं।
इसी तरह शीतला गेट, मोहता सराय से लेकर नायकों का मोहल्ला आदि क्षेत्र में भी निर्बाध रूप से वाहनों का आवागमन हो रहा है। जर्दे व बीड़ी की तलब वाल का इस क्षेत्र में आना-जाना जारी रहता है। लोगों ने यह भी बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया जा रहा है। यहां के वाशिंदों के टोकाटोकी करने पर वे लड़ने पर उतारू हो जाते हैं।
कोरोना काल ने खोल दी 70 साल के प्रबंधन की पोल, हमारे पास हैं इसका इलाज : पूर्व मंत्री भाटी



