Sunday, April 20, 2025
HometrendingBikaner Lockdown पुलिसकर्मियों के लिए खीचड़ा और बड़ी की व्‍यवस्‍था, एडीएम गौरी...

Bikaner Lockdown पुलिसकर्मियों के लिए खीचड़ा और बड़ी की व्‍यवस्‍था, एडीएम गौरी ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिसकर्मी दिन-रात मुस्‍तैदी से जुटे हुए हैं। उनके पास न तो अपने परिवारजनों को संभालने की फुर्सत हैं और न ही उनकी जरूरतों को पूरा करने का समय। ऐसे में शहर के कई स्‍वयंसेवी संगठन और समाजसेवी इस संकटकाल में उनके घर-परिवार की चिंता दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।

इसी क्रम में राजीव गांधी यूथ क्‍लब से जुड़े कालू बड़ी भंडार के रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) की ओर से बीकानेर की स्‍थापना के 533वें वर्ष पर (आखातीज त्‍योहार) को देखते हुए पुलिसकर्मियों के लिए खीचड़ा और बड़ी के पैकेट उपलब्‍ध कराए हैं। आज अतिरिक्‍त जिला कलक्‍टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी कलक्‍ट्रेट परिसर से पुलिसकर्मियों के लिए तैयार खीचड़ा और बड़ी के सवा दो सौ पैकेट से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर रमेश कुमार रमेश कुमार अग्रवाल (कालू), यूआईटी सचिव मेघराज मीणा, कांग्रेस नेता महेन्‍द्र कल्‍ला सहित अन्‍य लोग मौजूद रहे। ये पैकेट नयाशहर, गंगाशहर, कोतवाली और कोटगेट क्षेत्र के सवा दो सौ पुलिसकर्मियों में वितरित किए जाएंगे।

बीकानेर में अबकी बार ‘ना उड़ेगा चंदा” और “ना ही होगी सांस्कृतिक संध्या”

बीकानेर : रिपब्लिक भारत के संपादक गोस्‍वामी के खिलाफ शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष ने दर्ज कराया मामला

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular