





बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू बीकानेर लॉकडाउन (Bikaner Lockdown) के बावजूद शहर में अवैध शराब बेचने और भंडारण का खेल चलने की खबरें आ रही हैं। इसी बीच, इनके खिलाफ आबकारी विभाग की एक कार्रवाई भी हुई है।
जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि विभाग को गोपनीय सूचना मिली थी कि बंगलानगर में केन्द्रीय भंडार नंबर एक के पास स्थित शंकर लाल ज्याणी के मकान के नीचे बनी दुकान में अवैध शराब का भंडारण हैं। इस पर आबकारी निरीक्षक राणु सिंह भाटी ने मय जाब्ते मौके पर दबिश देकर अवैध 80 कागज के कार्टूनों में कुल 3 हजार 840 पव्वे देशी मदिरा विभिन्न ब्रांडों की जप्त की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Rajasthan Modified Lockdown : मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत इनको मिलेगी छूट और इनको अभी नहीं…
Covid-19 Case In Bikaner : बीकानेर में देर रात 43 रिपोर्ट आई नेगेटिव





