








बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा से निपटलने के लिये देशव्यापी स्तर पर लगाये गये लॉकडाउन के बावजूद घूम रहे तीनों को नापासर पुलिस ने हिरासत में लेकर बंद हवालात कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना इलाके के गांव रूणिया बड़ा बास से जरिये मोबाईल सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के बावजूद गांव में तीन जने स्वच्छंद घूम रहे है, जो कोरोना वायरस के संक्रमण का वाहक बन सकते हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मनीरदीन पुत्र मंगतू खां, मनीरदीन और उसके लड़के अब्बास को पूछताछ के लिये रोका तो तीनों जनों पुलिस कर्मियों से उलझने लगे, जिन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ संदीप पूनिया ने कहा कि लॉकडाउन के पालना पुलिस लगातार गश्त कर लोगों को घर में रहने की हिदायत दे रही है, इसके बावजूद बिना वजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
Corona Alert : कोरोना जांच नेगेटिव आई, तब ली राहत की सांस, युवक की मौत का मामला
इधर, बीकानेर में कोरोना के कहर में अब लोगों का तनाव और खौफ भी बढता जा रहा है। बिना वजह घूमने वालों को अब लोगों ने रोकना-टोकना शुरू कर दिया है। रामपुरा बस्ती में रविवार को लॉकडाउन के दौरान अपने घर के पास से गुजर रहे दो युवकों को एक महिला ने रोक दिया। इससे आक्रोशित होकर दोनों जने झगड़ेबाजी पर आमादा हो गये। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को लॉकडाउन का उल्लघंन करने के आरोप में गिरफ्तार कर बंद हवालात कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये साहिल उर्फ गोसिया और उसका सगा भाई साहिद उर्फ राहिल निवासी रामपुरा गली नंबर-दो में एक महिला से झगड़ेबाजी कर रहे थे, जिन्हें लॉकडाउन उल्लघंन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
रेलवे ने आइसोलेशन कोच में बदले 2500 कोच, रोजाना औसतन 375 कोच में किया गया बदलाव
Corona Virus Case In Rajasthan : 33 में से 22 जिलों में पहुंचा कोरोना, देखें जिलेवार आंकड़े…
Corona warriors In Bikaner : पीबीएम अस्पताल में Corona से ऐसे लोहा ले रहे हैं ये हीरो…





