








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर लॉकडाउन (Bikaner Lockdown) के बीच दो लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित मिलने के बाद अब शहर के तीन इलाकों में कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है।
जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने एक आदेश जारी रानीसर बास, नूरानी मस्जिद व फड़बाजार में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किये है। आदेश में लिखा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए इस क्षेत्र में रहने वाले सभी निवासीगण अपने आवास से बाहर आवगमन नहीं कर सकते इस क्षेत्र को जीरो मोबीलीटी क्षेत्र घोषित किया गया है। चिकित्सा सेवा को छोडक़र समस्त वाणिज्यक संस्थान बंद रहेंगे। इस क्षेत्र में बनी दुकानें व सब्जी मंडी आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे।

कर्फ्यू के दौरान राजकीय अधिकारी, कर्मचारी के आवगमन के साधन उपयोग में लिये जाने के लिए अधिकृत होंगे। नगर निगम की व्यवस्था से जुडे वाहन अग्निशमन, जलदाय विभाग, विद्युत, पुलिस, चिकित्सक सेवाओं से संबंधित वाहन रसद विभाग द्वारा आवश्यक सेवाओं से संबंधित अनुमति प्राप्त वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। इस क्षेत्र में बिना स्क्रीनिंग के कोई भी व्यक्ति क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें और ना ही बाहर निकले। आदेशों की पालना नहीं करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
Corona Virus In Bikaner : बीकानेर में दो लोग कोरोना पॉजीटिव मिले, लेकिन दुबारा…





