








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर की अनूठी होली की रंगत अब आगामी एक सप्ताह तक परवान पर रहेगी। इस मौके पर शहर में खासतौर से परकोटे के अंदर कई अजब-गजब कार्यक्रम होते हैं, जिनमें शहर की कला एवं संस्कृति की तो झलक मिलती ही है, साथ ही हंसी-ठिठोली भी खूब होती है। इसी क्रम में मोहता चौक में 3 मार्च मंगलवार से 9 मार्च तक भांग महोत्सव का आयोजन होगा।
इस महोत्सव के मुख्य आयोजक बबला महाराज जोशी ने बताया कि पिछले डेढ दशक से मोहता चौक में भांग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का आगाज तीन मार्च को अपरान्ह 11.56 बजे होगा। इस मौके पर मदन जैरी मास्टर साब सहित बडी संख्या में होली के रसिये जुटेंगे तथा त्योहार विशेष से संबंधित हंसी-ठिठोली करेंगे।





