Friday, January 10, 2025
Hometrendingबीकानेर : वोल्‍टेज के अप-डाउन से जल गए टीवी सहित अन्‍य उपकरण

बीकानेर : वोल्‍टेज के अप-डाउन से जल गए टीवी सहित अन्‍य उपकरण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी में सोमवार सुबह वोल्‍टेज में अप-डाउन के चलते कई घरों के टेलीविजन और अन्‍य बिजली उपकरण जल गए। इसकी सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे बीकेईएसएल के अधिकारी घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। इस बीच, क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बीते तीन घंटे से बाधित चल रही है।

क्षेत्र के निवासी ज्ञानेन्‍द्र सिंह चौहान, नवरतन चूरा ने बताया कि सुबह करीब सात बजे अचानक वोल्‍टेज में अप-डाउन शुरू हो गया। इस दौरान जिन घरों में टेलीविजन व अन्‍य बिजली उपकरण चालू हालत में थे उनमें धुआं निकलने लगा। इससे घबरा कर लोगों ने बीकेईएसएल के अधिकारियों से संपर्क किया। उन्‍होंने बताया कि क्षेत्र में आए दिन वोल्‍टेज के अप-डाउन होने से लोगों को समस्‍याओं का सामना करना पड रहा है। इसके बावजूद समस्‍या का स्‍थायी समाधान नहीं किया जा रहा है।

‘गन्स ऑफ बनारस’ के प्रमोशन के लिए बीकानेर आए कलाकार…

आरएसवी में हुआ व्यक्तित्व विकास के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर मंथन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular