बीकानेर abhayindia.com जिले के औद्योगिक कस्बे नोखा को मॉडल टाउन के रूप में विकसित करने के लिये संकल्पबद्ध नगर पालिका चैयरमेन नारायण झंवर ने गुरूवार को बजट बैठक में कस्बे के सर्वागिण विकास के लिये 87 करोड़ 41 लाख रूपये का ऐतिहासिक बजट पेश करने के साथ पालिका प्रशासन की ओर से सराहनीय पहल करते हुए नोखा में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा की।
पालिका चैयरमेन नारायण झंवर ने बताया कि पालिका द्वारा नोखा में एक इंग्लिश मीडियम विद्यालय का निर्माण किया जाएगा, जिसका संचालन भी पालिका द्वारा होगा। बजट में इंग्लिश मीडियम विद्यालय के लिए 3 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। जिसमें 2 करोड़ की लागत से भवन का निर्माण होगा और 1 करोड़ रूपये विद्यालय संचालन के लिए प्रस्तावित किए गए है। उक्त विद्यालय कक्षा 1 से 5वी तक बच्चो के लिए सालाना शुल्क 2000/- रखा गया है। स्कूल में पढऩे आने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल बस की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए 200/- प्रति विद्यार्थी वसूल किये जाएंगे। यदि कोई छात्र अपने वाहन से वहां पहुंचता है उससे शुल्क नहीं वसूला जायेगा।
बीकानेर की शान पर्वतारोही मगन बिस्सा नहीं रहे…
उन्होने बताया कि पालिका के इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों को डिजिटल तकनीक से पढाई कराई जायेगी, जिससे कस्बे के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र के डिजिटल क्रांति के नये दौर के साथ कदमताल मिला सके। उन्होंने बताया कि पालिका में इग्लिश मिडियम स्कूल शुरू करने की कार्ययोजना को लेकर सदन के सभी सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया और सभी की सहमति से इसकी घोषणा की गई है।
टेस्ट सीरिज से पहले टीम इंडिया को अभ्यास मैच में झटका, हनुमा ने ऐसे बचाई लाज…
संवारा जायेगा जेठाराम डूडी स्टेडियम
झंवर ने बताया कि जेठाराम डूडी स्टेडियम के लिए पालिका द्वारा 2 करोड़ का प्रावधान किया गया है तथा 5 करोड़ की लागत से नई सड़के बनाई जायेगी। नोखा के ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 3 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है। जिसमें एक प्लांट की भूमि का कार्य पूर्ण हो गया है। वहीं दूसरी भूमि संबंधी कार्य आगामी दिनों में पूर्ण कर दिया जाएगा। नोखा कस्बे में पुराने और जर्जर विद्युत लोहे के पोल हटाने और उनकी जगह सीमेंट पोल लगाने के लिए पालिका द्वारा 50 लाख का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक वार्ड में अधिकतम 30 लोहे के पोल हटाए जाएंगे उनकी जगह सीमेंट के पोल लगायें जायेंगे। जलदाय विभाग में स्थानान्तरित नई सब्जी मंडी में 1 करोड़ से सीवरेज, पेवर ब्लॉक बिजली व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। जिसके लिए 50 लाख रुपए के टेंडर किए जा चुके है। मांगीलाल बागड़ी राजकीय अस्पताल में 30 लाख से पेवर ब्लॉक भी लगाए जायेंगे।
चार नये आरओ वाटर प्लांट
चैयरमेन नारायण झंवर ने बताया नोखा शहरी क्षेत्र में 50 लाख की लागत से 4 आर.ओ. वाटर प्लांट मस्जिद चौक, लाहोटी चौक, चाचा नेहरू पार्क सुजानगढ़ रोड़ और अम्बेडकर स्कूल, कर्मचारी कॉलोनी में लगाए जाएंगे ताकि लोगो को स्वच्छ पीने का पानी सहजता से उपलब्ध हो सके। इसके अतिरिक्त नोखा शहरी क्षेत्र में 1.00 करोड़ की लागत से 7 नए नलकूपों का भी निर्माण करवाया जाएगा ताकि लोगों को पानी सहजता से उपलब्ध हो सके। उक्त कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवा दिया जाएगा। नगर पालिका द्वारा गोचर भूमि में निराश्रित नंदी गौशाला में चारे के लिए 1.50 करोड़ से पशु आहार और पशुओं के निवास के लिए टीनसेड और अन्य निर्माण के लिए 50 लाख की लागत से वहां सुविधाएं विकसित की जाएगी।
मॉडल टाउन बनाना मेरा सपना : झंवर
अपने कार्यकाल में नोखा के विकास को नये आयाम दे रहे पालिका चैयरमेन नारायण झंवर ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप नोखा को मॉडल टाउन बनाना मेरा सपना है। इस सपने को पूरा करने के लिये मैं मनोयोग से अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं। हमारे कार्यकाल में नोखा नगर पालिका भ्रष्टाचार में शून्य और विकास में शिखर पर है। विकास कार्यो की गणना में समूचे प्रदेश में नोखा नगर पालिका का नाम सबसे टॉप पर है। मेरा संकल्प नोखा को देशभर में सिरमौर बनाना है। उन्होने कहा कि नोखा की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिये पुलिस के आग्रह पर पालिका क्षेत्र में 50 लाख रूपये की लागत से नए सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाएंगे जिसके लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। कैमरे लगने के बाद तीसरी आंख पर नोखा कस्बा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। उन्होने कहा कि नोखा के नाम को चमकदार बनाने के लिये अभी ओर भी कई नवाचार होंगे, जिसकी रूपरेखा बनाई जा रही है।